धरना प्रदर्शन के बाद अधिकारी कर्मचारियों ने निकाली पानी में भीगते हुए जबर्दस्त रैली

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन वाहनो बार ट्रैफिक जाम
सारंगढ़ न्यूज़/ आज शुक्रवार को नगर के तहसील कार्यालय के सामने अधिकारी कर्मचारी एक दिवासीय विशाल धरना ऐतिहासिक रैली लैलून कुमार भारद्वाज प्रद3श अध्यक्ष जिला प्रभारी संरक्षक जिला संयोजक फकीरा यादव के नेतृत्व में। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने प्रदर्शन काम बंद कलम बंद के तले आज 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सारंगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया धरना प्रदर्शन किया गया विगत कुछ दिनों से स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारी तहसील कार्यालय के पास नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे है वही आज शुक्रवार को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने एक दिवसीय धरना व विशाल रैली का आयोजन किया। आंदोलन में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल 11 सूत्री अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किए जिसके कारण जिले के लगभग सभी विभागों में सन्नाटा छाया रहा। तहसील कार्यालय से भीगते हुए अधिकारी कर्मचारियों ने भारत माता चौक होते हुए नगर भ्रमण कर जबर्दस्त रैली निकाली। इस दौरान नाराज कर्मचारियों ने साय सरकार पर मोदी की गारंटी न पूरी करने व वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश में लंबे समय से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है तथा महंगाई, वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता, पदोन्नति, पेंशन, नई भर्ती सहित अन्य कई मांगे लंबित हैं जिनमे महंगाई भत्ता एवं वेतन विसंगति का निराकरण,लंबित पदोन्नति आदेश ,पुरानी पेंशन योजना बहाल करना,नई भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करना प्रमुख हैं ।फेडरेशन ने यह भी कहा है कि यदि शीघ्र उक्त मांगो को पूरा नहीं किया गया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमे प्रमुख रूप से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रभारी जिला संरक्षक लैलून भारद्वाज जिला संयोजक फकीर यादव विनोद यादव दीपक तिवारी बलभद्र पटेल योगेश चंद्र बी आर साहू भागवत साहू सुभाष चौहान नंदकिशोर पटेल विमल अजगल्ले दीपेश जायसवाल हीरालाल चौधरी जीवन यादव महेश नंदकुमार बंजारे अनुसूया मल्होत्रा कामिनी डनसेना मनोज साहू राम तिवारी लोकेंद्र पटेल प्रमोद महेश मंहगू भारद्वाज सुंदर जाटवर रविशंकर तिवारी शैलेश यादव पुरुषोत्तम स्वर्णकार छबिलाल चौहान अनिल चौहान ज्योतिराज पांडा सर्व कल्याण शि पांडे अन्य सभी कर्मचारी संघ पदाधिकारी शामिल रहे सहित सैकड़ों अधिकारी कर्मचारियों की उपस्तिथि रही तथा इस दौरान गाड़ियों की रेलमपेल के कारण कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी रही।
फोटो अटैच