देवगांव में सरपंच पति पर झूठी शिकायत का आरोप, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी

बरमकेला।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव में सरपंच पति सुरेश ईजारदार को झूठे प्रकरण में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने पंचों के नाम का फर्जी दस्तखत कर कलेक्टर को शिकायत प्रस्तुत की है, जिसमें सरपंच पति पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है।

देवगांव में पूर्वजों की काबिज जमीन पर बसा वार्ड
करीब 50 वर्षों से ग्रामीण अपने पूर्वजों की काबिज जमीन पर निवास कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 19 और 20 के लोग छोटे झाड़ के जंगल की बीच स्थित भूमि पर ही अपने घर बनाकर रह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन पीढ़ी दर पीढ़ी उनके कब्जे में है और अब यही उनकी स्थायी बस्ती बन चुकी है। लंबे समय से बसे इन परिवारों की मांग है कि प्रशासन उन्हें विधिवत अधिकार प्रदान करे ताकि वे निश्चिंत होकर जीवन-यापन कर सकें।
सुरेश ईजारदार का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से उन्हें विवादों में घसीटने की कोशिश की थी। चुनाव में हार का सामना करने के बाद अब फिर से पुराने मामले को तूल देकर उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना ग्रामीणों और पंचों की जानकारी के उनके हस्ताक्षर और नाम का फर्जी उपयोग करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है।
ग्रामीणों ने भी इस पूरे मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें किसी शिकायत की जानकारी तक नहीं थी। कई पंचों ने साफ तौर पर बयान दिया कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी निर्दोष व्यक्ति को राजनीतिक द्वेष के कारण फंसाया न जा सके।
यह मामला अब कलेक्टर तक पहुँच चुका है और उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन सत्यता की जांच कर वास्तविक स्थिति स्पष्ट करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के झूठे आरोप न केवल गांव का माहौल खराब करते हैं, बल्कि विकास कार्यों में भी बाधा डालते हैं।




