सारंगढ़ ग्रैंड रास गरबा सीजन 4 में कलेक्टर ने नवरात्र की दी शुभकामना

मंच पर जिला पुलिस कप्तान सपरिवार आसीन रहे
संजय पांडेय जिपं अध्यक्ष, ज्योति पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष, तारा देवांगन कांग्रेस जिलाध्यक्ष, भुवन मिश्रा, उमेश बानी, गोल्डी नायक, जय बानी, हरिनाथ खूंटे निखिल बानी, शाहजहां खान रहे आसीन
सारंगढ़ न्यूज़/ ग्रैंड रास गरबा सीजन 4 के अंतिम दिन धमाकेदार गरबा और जस गीतों के प्रदर्शन से पूरा सारंगढ़
गूंजायमान हो उठा। बरसते बारिश में गरबा के नृत्य में पूरे उत्साह से थिरकती महिलाएं युवा और बच्चों ने खूबसूरत प्रदर्शन किया। नागपुर से आए नेहा पांडेय दीपक और उनके टीम के प्रदर्शन ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, जिला पुलिस कप्तान आंजनेय वार्ष्णेय एवं परिवार जन के साथ जनप्रतिनिधि और गणमान्य जन माता रानी की तस्वीर में पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित की और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
आयोजक साहिल केसरवानी, उमंग केशरवानी, हैपी केशरवानी, गोपी केशरवानी शुभम केशरवानी शुभम देवांगन, शुभम थवाईत, शिवम् केडिया, अमन बानी, आयुष गुप्ता, कैलाश चंद्रा, ऋषभ केडिया, आकाश ठाकुर, इशांत शर्मा, संरक्षक दीपक केजरीवाल, जिमी बग्गा, टीनू केशरवानी, बंटी बग्गा, आम जनता की मांग और आयोजकों की मांग पर जिला कलेक्टर ने सभी उपस्थित जन को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी। मंच के माध्यम से उन्होंने उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि यह एक पावन अवसर है जहां सर्व समाज के लोग एकत्रित होकर एकता सद्भावना प्रेम सौहार्द्र को बढ़ावा देते हैं। एक दूसरे के प्रति आदर का व्यवहार रखते हैं। मनोरंजन के साथ-साथ यह कार्यक्रम आस्था का भी प्रतीक है साथ ही आप सभी से मैं अनुरोध करूंगा कि देर रात्रि का ध्यान रखें ध्वनि प्रदूषण और लाउडीस्पीकर ध्वनि का भी विशेष ख्याल रखें। अच्छे और सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति और सारंगढ़ वीसीयो को बधाई। जिला पुलिस कप्तान ने भी सह परिवार शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने पुजा अर्चना कर नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर गणमान्य जन ज्योति पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष, ताराचंद देवांगन कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जगन्नाथ केसरवानी, भुवन मिश्रा, उमेश केसरवानी, गोल्डी नायक संपादक, जय बानी, हरिनाथ खूंटे, दीपक तिवारी अधिवक्ता, निखिल केसरवानी, शाहजहां खान आदि जन मंच पर आसीन रहे और सफल आयोजन पर बधाई दी।




