अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 57 पव्वा देशी प्लेन मदिरा जब्त

सारंगढ़। अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचपेड़ी में घेराबंदी कर दो आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।
दिनांक 26 सितंबर 2025 को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं—
- संजय बाबू भगत उर्फ संजू, पिता डीलीराम भगत, उम्र 33 वर्ष, निवासी पंचपेड़ी
- कुमार उरांव, पिता कमल उरांव, उम्र 38 वर्ष, निवासी पंचपेड़ी।
दोनों आरोपी मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स (क्रमांक CG-13AE-4069) से देशी प्लेन मदिरा की बिक्री के लिए ले जा रहे थे। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के आगे रखे काले बैग से 57 पव्वा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल, कुल 10 लीटर 260 एमएल) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹4,560 आंकी गई। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत करीब ₹30,000 है, को भी जब्त किया गया।आरोपियों को आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह मार्को, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मुकेश चंद्र, भुनेश्वर चंद्र, योगेश कुर्रे सहित पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




