सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज का सघन दौरा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में अनिका बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़ का सघन जनसंपर्क बनता जा रहा है जबसे जिला पंचायत चुनाव में जीतकर आई हैं तब से अब तक अनिका भारद्वाज का दौरा दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है चाहे कांग्रेस पार्टी कार्यकर्मो में हो, शासकीय कार्यक्रम हो,सामाजिक,चाहे क्षेत्रीय कार्यक्रम हो या फिर व्यक्तिगत कार्यक्रम हो हर जगह अनिका बिनोद भारद्वाज की उपस्थिति के साथ साथ छोटे बड़े सभी वर्ग सभी समुदाय के बीच व्यवहार सादगीपूर्ण रहता है अनिका भारद्वाज के साथ बिनोद भारद्वाज जो ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं जिला युवा कांग्रेस महासचिव के पद पर हैं और युवाओं के बीच उनकी पकड़ मजबूत दिखती है हाल ही में जिला युवा कांग्रेस की प्रथम कार्यकारिणी बैठक में बिनोद भारद्वाज ने दमखम दिखाई इससे साफ हो जाता है कि बिनोद भारद्वाज का युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है क्योंकि गोड़म से सारंगढ़ 15 किलोमीटर बाइक रैली बिनोद भारद्वाज की जिम्मे जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ललित साहू ने दे रखी थी जिसे प्रभारियों ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का स्वागत कहीं नहीं हुआ चाहे अनिका हो या बिनोद दोनों पति पत्नी का सरल एवं सहज व्यवहार से जनता स्वयम ही उनसे जुड़ते जा रही है चूंकि रोजाना इन दोनों का कार्यक्रम अपने क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में लगातार बढ़ते ही जा रहा है इसी कड़ी में 14 जनवरी को ग्राम बेलपाली में क्रिकेट शुभारंभ, गोड़िहारी में दशकर्म, खोखसिपाली में पुजाई, लिमगांव में श्रीमद्भागवत कथा, सारंगढ़ में बैडमिंटन,छातादेई में मकर संक्रांति मेला एवं सारंगढ़ में षष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ऐसे रोजाना अनिका बिनोद भारद्वाज को जनता के बीच सहज ही देखा जा सकता है।