नवलेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के गांव नवापाली पहुंचे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय
“प्रखरआवाज@न्यूज”
भव्य मंदिर,भव्य कार्यक्रम और भव्य आयोजन डॉ शक्राजित नायक के सपनों को साकार करते भाई प्रकाश नायक व कैलाश नायक – चंद्रदेव राय
नवापाली भगवान भोलेनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा क्षेत्र के लिए आस्था का प्रतीक – प्रकाश नायक
सारंगढ़ न्यूज़/रायगढ़ लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण छग शासन जी
के गृह निवास नावापाली बरमकेला में पूर्व मंत्री परम श्रद्धेय स्व डॉ शक्राजीत नायक जी द्वारा रखी गई नवलेश्वर महादेव जी मंदिर की आधारशिला प्राण प्रतिष्ठा पूजन समारोह मे विधायक प्रकाश नायक जी के परम मित्र संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी विधायक बिलाईगढ़ का आस्था के प्रतीक ग्राम नवापाली में आगमन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उनके साथ जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक संपादक, पंकज चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसीवा, प्रकाश तिवारी युवा कांग्रेस जिला महासचिव, इंद्रजीत मेहरा किसान कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल होकर भगवान शंकर जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।
संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने यज्ञ स्थल में भगवान महादेव की प्रतिमा में शीश नमन कर श्रीफल अर्पित कर पुष्पांजलि दी उन्होंने अपने मित्र प्रकाश नायक द्वारा उठाए गए इस आस्था रूपी कार्य की प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस और महिलाओं की बड़ी संख्या को देख कहा कि जिस तरह हमारे मार्गदर्शक और क्षेत्र के युगपुरुष डॉ शक्राजित नायक जी पूर्व मंत्री ने इस मंदिर की आधार शिला स्थापित की उनकी इच्छा को मूर्त रूप आप दोनों भाइयों प्रकाश जी और कैलाश जी ने पूरा किया है। अपने माता पिता की इच्छाओं को पूरा करना सबसे बड़ा धर्म है, यह विशाल और खूबसूरत मंदिर की भव्यता के साथ उक्त आयोजन की भव्यता रमणीय और सराहनीय है। नायक परिवार के साथ साथ उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं और कार्यक्रम के सहयोगीयों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। माता पिता के लिए और आस्था को सजीवित रखने के लिए प्रकाश नायक जी के कार्य कि हर जगह सराहना हो रही है निश्चित ही भोलेनाथ उनका भला करेंगे।
तत्पश्चात संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी ने विधायक प्रकाश नायक जी के निवास पहुंचकर परिवार जन से भेंट की उनकी माता जी से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। अपने मित्र प्रकाश नायक से चर्चा की। कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य को विशेष शुभकामनाएं दी और वहां से सीधे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल जी के गृह निवास विक्रम पाली पहुंचे और भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल जी और समस्त श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा, विकास नायक, प्रमोद नायक, महेश नायक, पवन नायक कांग्रेस के कार्यकर्ता और मीडिया के साथ ही भी शामिल रहे।