छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चलाया जा रहा “ऑनलाइन छोड़ो – अपनों से नाता जोड़ो”

सारंगढ़।सारंगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चलाया जा रहा “ऑनलाइन छोड़ो – अपनों से नाता जोड़ो”अभियान शहरवासियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और सभी वर्गों से सराहना प्राप्त कर रहा है।इसी संदर्भ में सभी सम्माननीय व्यापारियों से चेंबर ने निवेदन किया है की–आगामी सीजन में ग्राहकी अच्छी रहने की संभावना हैग्राहक आपकी दुकान तक आसानी से पहुँचे, इसके लिए कृपया दुकान के बाहर मॉल या सामान अधिक बाहर न रखें।वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित रखें, ताकि ग्राहकों को प्रवेश और खरीदारी में कोई परेशानी न हो,साफ-सुथरी और व्यवस्थित दुकान ग्राहकों को आकर्षित करती है और उन्हें बार-बार लौटने के लिए प्रेरित करती है।आपकी छोटी-सी सावधानी आपके व्यापार को बड़ा बना सकती है और इस अभियान की सफलता में भी अहम भूमिका निभाएगी।




