राइस मिल एसोसिएशन ने की कलेक्टर से सौजन्य भेंट

सारंगढ़ । राइस मिल संगठन के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल अपने राइस मिल संगठन के पदाधिकारीयों के साथ कलेक्टर से सौजन्य भेंट करने पुष्प गुच्छ लेकर पहुंचे । राइस मिलर्स संगठन के साथ जिला खाद्य अधिकारी जीके कुर्रे साथ में थे । जिला मिलर्स द्वारा कलेक्टर साहब को पुष्प गुच्छ दें सम्मानित कियें । इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे को राइस मिल की समस्याओं से अवगत कराया अध्यक्ष ने बताया कि – खाली बारदाना , धान के डीईओ , नान व वेयर हाउस में चावल जमा करने में परेशानी होती है, तकनीकी दिक्कतो व व्यवस्था की जटिलताओं के कारण मिल संचालकों को परेशानी हो रही है। प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट किया कि – यदि यह व्यवस्था लागू रही तो उन्हें लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने संगठन की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें व मिल संचालकों को स्पष्ट किया कि- उनकी समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होगा जिसकी जानकारी शासन को दी जायेगी । कलेक्टर साहब ने सभी राइस मिल संचालकों को निर्देशित किया कि – बचत चावल तत्काल जमा करायें ताकि शासन को धान खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । 15 नवंबर से शासन द्वारा धान की खरीदी अभियान की शुरुआत की जायेगी । जिसके लिए जिला प्रशासन सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे रहा है । इस अवसर पर हुकुमचंद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक केजरीवाल, राजकुमार केसरवानी के साथ अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।




