बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 8 फरवरी बुधवार को बरमकेला में खोला जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज/ देश की प्रतिष्ठित वित्तीय संस्था बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बरमकेला में जीरो बैलेंस खाता खोलने का विशेष अभियान दिनांक 8 फरवरी 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा जिसके तहत खाता खुलवाने के इच्छुक लोगों को आवश्यक दस्तावेज के साथ बरमकेला शिव मंदिर के पास शर्मा क्लॉथ स्टोर्स के सामने प्रातः10 बजे से उपस्थिति हेतु आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि चेंबर आफ कामर्स इकाई बरमकेला द्वारा बरमकेला नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच खोले जाने हेतु विशेष पत्राचार कर उच्चाधिकारियों को आग्रह किया गया था इसी आग्रह के परिणाम स्वरूप बरमकेला में आगामी दिनों में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा खोले जाने की प्रक्रिया जारी है और बुधवार 8 फरवरी 2023 को जीरो बैलेंस खाता खोलने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा आग्रह किया गया है कि इच्छुक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो एवं पहचान पत्र संबंधित प्रपत्र लेकर अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं ।