“डकैती कांड का खुलासा: सारंगढ़ पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में तीन बदमाशों को दबोचा”

सारंगढ़।पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेये,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा डकैती के आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा कुछ ही घंटो में डकैती के आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
1. अप0क्रं0 576/2025 धारा-310(2)बीएनएस – प्रकरण के प्रार्थी खिरोद साह पिता हरी साह नि0 मुछमल्दा तह0 अम्बाभाना जिला बरगढ़ उड़ीसा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 24.10.2025 को अपने मोटर सायकल से अपना मोबाईल बनवाने बरमकेला आया था,उसी समय बरमकेला का पुरूषोत्तम श्रीवास मिला जो इसे बोला कि चलो घुमकर आते है फिर बरमकेला घुमने के बाद बंजारी मंदिर के पास पहले से बैठे इसके अन्य 06 साथी इसके गाड़ी को रोक कर इसे हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं धमकी देकर इसके पॉकेट में रखे 600 रू0 एवं चांदी का ब्रेसलेट, चांदी का अंगुठी एवं वीओ कंपनी का मोबाईल को लुट लिया और पहाड़ उपर से फेंक देने की धमकी देते हुये मोबाईल से फोन पे के माध्यम से 84,000 रू0 डलवाये इसके बाद मारपीट और धमकी देकर प्रार्थी के पिता से 10,000 रू0 फोन पे में पैसा डलवाये इस प्रकार जुमला रकम- 105100 रू0 का डकैती कर प्रार्थी कों जंगल में छोड़ दिये की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना मिलने पर आरोपी (1) पुरूषोत्तम श्रीवास पिता मनीष श्रीवास उम्र 19 वर्ष सा० कोडापारा बरमकेला थाना बरमकेला एवं उनके साथी (2) पृथ्वी सिंह सिदार पिता रणजीत सिंह सिदार उम्र 21 वर्ष सा० मल्दा ब थाना सारंगढ (3) त्रिदेव रात्रे पिता सोनसाय रात्रे उम्र 20 वर्ष सा० गोडा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ को पकड़ कर पूछताछ कर अपराध कबूल करने पर आज दिनांक को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, सउनि कलीराम कुर्रे, प्र0आर0 केशव प्रसाद देवता, सोनसय यादव आरक्षक- सत्येंद्र बंजारे, ओमचंद साहू, सुरेंद्र पटेल, भुनेश्वर चंद्र, भूपेंद्र चंद्र, योगेश कुर्रे एवं समस्त स्टाफ का संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।




