छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

अधिवक्ता अनुरोध पटेल ने जनदर्शन में कलेक्टर को किया अनुरोध ऐतिहासिक धार्मिक नया तालाब को बचाने, जनदर्शन में लगाई गुहार!

विरासत बचाने और संवर्धित करने हेतु प्रशासन का किया ध्यान आकर्षण!

सारगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ का रियासत कालीन तालाब नया तालाब शहर के हृदय स्थल में बसा ब्यवसायिक प्रतिष्ठानों से घिरा हुआ है जो गंदगी का आज पर्याय बन गया है!

शहर के लिए हमेशा आवाज उठाने वाले अधिवक्ता अनुरोध पटेल ने मंगलवार को जन सुनाई जनदर्शन में कलेक्टर को निवेदन किया है कि सारंगढ़ नगर के मध्य में नया तालाब अवस्थित है जो की ऐतिहासिक धार्मिक एवं नैसर्गिक से सिर्फ़ महत्व की हैं बल्कि इस तालाब से जन भावना एवं जन आस्था भी जुड़ी हुई है। वर्तमान में अतिक्रमण एवं होटलों के अवशिष्ट पदार्थों के डालने से अस्तित्व को खो कर लबरेज़ होते हुए एक दलदल के रूप में परिवर्तित हो चली है!
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस तालाब के किनारे पर नगर के प्रतिष्ठित तिवारी परिवार के द्वारा राम सप्ताह का आयोजन किया जाता था इसका एक धार्मिक महत्व है साथ ही तालाब में सारंगा राज परिवार के द्वारा इस स्मृति चिन्ह का कछुआ भी छोड़ा गया था एवं इस तालाब के एक घाट का नामकरण भी गवर्नर पचरी रूप में प्रचलित है विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस तालाब का पानी नगर के हर एक व्यक्ति पीने के रूप में इस्तेमाल करता था एवं इस तालाब से इसकी स्वच्छता एवं निर्मलता को सुरक्षित रखने लिए चौकीदार की ड्यूटी लगायी जाती थी, ऐसे तालाब का वर्तमान में दोजख में परिवर्तित हो जाना विकास इस दौर में विनाश की ओर इंगित करता है। ऐसे धार्मिक एतिहासिक एवं जन जीवन के लिए बहुमूल्य जल स्रोतों का नया तालाब को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त कराने की कवायद करेंगे ताकि जनजीवन पर इस तालाब प्रदूषित होने से किसी भी प्रकार का संकट उत्पन्न न हो एवं यह ऐतिहासिक धार्मिक एवं नैसर्गिक से परिपूर्ण जनता की बहुमूल्य धरोहर नया तालाब प्रदूषण एवं अतिक्रमण से मुक्त होकर सुरक्षित एवं संरक्षित होकर अपने सम्पूर्ण अस्तित्व को प्राप्त कर सके इसी आशा और विश्वास के साथ आपने समझ निवेदन सह ज्ञापन प्रस्तुत है!

कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पालिका सीएमओ और एसडीएम के लिए किया मार्किंग – जन सुनवाई मिले आवेदन पर जिला कलेक्टर डॉक्टर संजय कौन्नजे ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सारंगढ़ नगर पालिका अधिकारी सीएमओ और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम को मार्किंग किया है!

स्वच्छता और जन भावनाओं को लेकर जनहित जुड़े मुद्दे में प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के बाद नगर पालिका इन गंभीर विषयों पर कितना गंभीर है अब यह देखने वाली बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button