छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शास कॉलेज के एन एन एस शिविर रामटेक में कलेक्टर डॉ कन्नौजे हुए शामिल

सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा तपना होगा – डॉ कन्नौजे कलेक्टर

गांव में पहली बार पहुंचे कोई कलेक्टर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ पंडित लोचन प्रसाद पांडेय शासकीय स्ना महाविद्यालय सारंगढ़ के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे शामिल हुए और शामिल होकर छात्र – छात्राओं को मोटिवेट किया। उनके उपस्थिति मात्र से शिविर में शामिल छात्रों में एक अलग ही उत्साह नजर आया तो शिविर की खास बात यह रही की ग्राम पंचायत रामटेक के आश्रित ग्राम गंधराचुआ में पहली बार आईएएस अधिकारी कलेक्टर पहुंचे हैं। जिन्हें देखने के लिए शिविर के बीच ग्रामीण जन और महिलाएं भी शामिल रही। उक्त शिविर के मंच में शिक्षा शर्मा डिप्टी कलेक्टर, लोकेश्वर पटेल प्राचार्य एवं एनएसएस एनसीसी जिला प्रभारी, श्रीमती कौशल्या श्याम पटेल सरपंच, संपादक गोल्डी नायक आई क्यू ए सी समिति सदस्य महाविद्यालय एवं कार्यक्रम के संचालक एनएसएस प्रभारी उसतराम पटेल तथा डॉ खूबचंद बघेल किसान सम्मान से सम्मानित गांव के वरिष्ठ किसान खेमराज पटेल, गर पटेल शिक्षक विशेष रूप से शामिल रहे।

एनएसएस प्रभारी उसत राम पटेल एवं छात्र कमलेश महिलाने एनएसएस प्रभारी ने जिला कलेक्टर एवं सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय अभिवादन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एनएसएस के प्रभारी और ग्रामीणों ने पहली बार गांव में कलेक्टर महोदय के आगमन पर साल और श्रीफल से उनका सम्मान किया। जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने माता सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ महतारी राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा छात्र – छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ एवं सुवा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी।

मंच को उद्बोधित कर जिले के कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे जी ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र – छात्राओं की प्रारंभिक शैक्षणिक गतिविधियों में अनुशासित रहने, किसी भी कार्य को अच्छे ढंग से करने की शिक्षा, लोगों के बीच जन जागरूकता को बढ़ावा देना और उनके मनोबल को बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा साधक है। आज आप छात्र 7 दिन तक के शिविर में रहेगे आपके में आत्म बल बढ़ेगा और अन्य छात्रों से आपका बॉडी लैंग्वेज आपके कार्य कुशलता अलग नजर आती है। मैं भी एनसीसी से जुड़कर सी सर्टिफिकेट प्राप्त छात्र रहा हूं। छात्र जीवन सीखने और आगे बढ़ाने का स्वर्णिम पल होता है और जब तक आप कड़ी मेहनत नहीं करेंगे सुख सुविधाओं का परित्याग कर अपने लक्ष्य के पीछे मोटिवेट नहीं होंगे, तब तक आप आप अपने – अपने परिवार के देश और समाज के विकास में सहायक नहीं बन पाएंगे, अच्छे जगह में नहीं पहुंच पाएंगे, अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाएंगे। आपने सूरज को देखा होगा सूरज दिन भर प्रचंड गर्मी में तपता है जलता है और जलने के बाद सारे संसार को रोशन करता है प्रकाश फैलता है इसलिए अगर आपको सूरज बनना है तो सूरज की तरह तपना होगा जलना होगा।

प्राचार्य लोकेश्वर पटेल ने महाविद्यालय के शिविर के निरंतर प्रत्येक दिन आयोजित हो रहे जन जागरूकता अभियान गांव में निकाली जा रही रेलिया स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यावरण की दिशा में छात्रों द्वारा कीए गए कार्य के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने कीमती समय में शिविर में उपस्थित होकर छात्रों के मनोबल बढ़ाने पर कलेक्टर महोदय का आभार जताया।

गोल्डी नायक आइक्यूएसी समिति सदस्य, जन भागीदारी पूर्व सदस्य महावि ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में हम स्कूल और कॉलेज में शामिल रहे। छात्रों से इस माध्यम से आज भी जुड़े हुए हैं। यह योजना छात्रों को सामुदायिक गतिविधियों में उत्कृष्ट बनने, छात्र जीवन और भविष्य में अनुशासित रूप से कार्य करने आम जनता को सहयोग देने स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और पर्यावरण, चुनावी कार्य जैसे गतिविधियों में जन जागरूकता फैलाने, लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करना है। कॉलेज के 1000 बच्चों में आप राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एक अलग रूप से पहचाने जाते हैं और इसका स्लोगन आदर्श वाक्य भी यही है “मैं” नहीं बल्कि “आप”। राष्ट्रीय सेवा योजना का जो प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के सूर्य मंदिर कोणार्क के चक्र के रूप में हमें निरंतर कार्य करने और सामाजिक परिवर्तन के साथ लाल और नीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिला प्रशासन के निरंतर चल रहे स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रमों में आप अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें और समाज को नशाखोरी अन्य चीजों से दूर रखने के लिए जागरूक करें। आदरणीय जिला कलेक्टर महोदय ने हम सभी की मांग पर महाविद्यालय में सुरक्षा दिवाल निर्माण की घोषणा और उस दिशा पर कार्य को आगे बढ़ाया उसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। महाविद्यालय प्राचार्य लोकेश्वर पटेल एनएसएस के प्रभारी उसतराम पटेल के इस सफल आयोजन और उसमें सरपंच श्रीमती कौशल्या श्याम पटेल एवं ग्रामीण जन के भरपूर सहयोग बधाई के पात्र हैं और सभी छात्र को मेरी शुभकामनाएं है। शिक्षक जी आर पटेल ने उद्बोधित कर एनएसएस शिविर और ग्रामीण परिदृश्य पर प्रकाश डालें। प्रोफेसर नेताम के द्वारा जिला कलेक्टर व आगंतुक जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव स्कूल परिसर के शिक्षक गण महाविद्यालय के शिक्षक छात्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button