सीएससी सेंटर पर लगा मजदूर पंजीयन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप
“प्रखरआवाज@न्यूज”
अवैध रूप से 500 रूपये प्रति मजदूर वसूली करने का लगा आरोप
सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ जेलपारा निवासी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने वीरांगना लक्ष्मीबाई व्यावसायिक परिसर सारंगढ़ में स्थित सीएसी सेंटर पर है। मजदूर पंजीयन कार्ड के नाम पर अवैध रूप से 500 रूपये प्रति मजदूर वसूली करने का शिकायत करते हुए कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ से कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेलपारा सारंगढ़ निवासी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने मजदूर कार्ड के संबंध मे कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को शिकायत पत्र सौपा है। इस शिकायत पत्र में उन्होने जानकारी दिया है कि सारंगढ़ रानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स में स्थित सी0एस0सी0 सेन्टर तथा बैंक ऑफ बड़ोदा के कियोस्क शाखा संचालक द्वारा मजदूर कार्ड, संगठित तथा असंगठित कार्ड, ऑन-लाईन बनाने के नाम पर प्रति कार्ड 500/रूपये अवेध रूप से वसूला जा रहा है। जबकि उसके दुकान पर केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी उक्त योजना को निःशुल्क बनाने हेतु फ्लैक्टस लगाया गया है। उक्त राशी पांच सो रूपये लिये जाने की रसीद मांगी गई, तो नहीं दूंगा, जहां शिकायत करना है, कर लो उसके द्वारा बोला गया। हमें भी उपर में अधिकारियों को देना पडता है, कहकर पह्ल झाड लिया। भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने उक्त सी0एस0सी0 सेन्टर की एंजेसी बंद कराकर इस पर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।