जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े ने सभी केन्द्राध्यक्षों को दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा को नकल विहीन,गुणवत्तापूर्ण एवम शांतिपूर्ण माहौल में संपादित कराने दिए निर्देश
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2022-23 के लिए आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा को नकल विहीन, गुणवत्तापूर्ण एवम शांतिपूर्ण माहौल में संपादित कराने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े ने सभी केद्राध्यक्षों को निर्देशित किया है।
विदित हो कि आगामी एक मार्च को दसवीं और दो मार्च से बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपादित कराने जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हाई/हायर सेकेण्डरी के 17365 नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे।डोईओ रानी जांगड़े ने निर्देशित किया कि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन,या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाने पाए।सभी केंद्राध्यक्ष अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के बैठने के लिए स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़े इंतजाम सुनिश्चित कर लें।उन्होने
सभी केंद्राध्यक्षों से कहा है कि मा. शिक्षा मडल द्वारा परीक्षा के संबंध मे जारी गाइड लाइन का पालन कड़ाई से करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराए। डीईओ रानी जागड़े ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केद्रों मे आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगावे। नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपादित कराने
तमाम जरूरी कदम उठाएं। उन्होने परीक्षा केंद्रों में पेयजल,प्रकाश, हवा आदि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है।
उन्होंने जिला प्रशासन एवम जिला शिक्षा विभाग द्वारा गठित उड़नदस्ता दलों को समयानुसार एवम नियमित रूप से परीक्षा केद्रों मे जाकर नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने का आग्रह किया है। संवेदनशील एवम अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने निरीक्षण दलों को कहा है। डोईओ रानी जागड़े ने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा को उत्सव के रूप ले और बिना किसी तनाव के परीक्षा दे। परीक्षा की तैयारी सुनियाजित ढंग से करें । उन्होने विद्यार्थियों को सुखद और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते अधिकाधिक संख्या मे प्राविण्य सूची में जगह बनाने के लिए लगन और मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करने को कहा हैं।