बरमकेला जनपद के बेंगची ग्राम पंचायत मे फर्जी बिल बाउचर लगाकर सरकारी पैसा का किया गबन, पत्नी के नाम व भाई बहु के नाम किया राशि आहरण धारा 40 का खौफ नहीं
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बरमकेला / जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत बेंगची मे भ्रष्टाचार चरम पर है,बेंगची सरपंच ने कांग्रेस नेता होना बताकर धौंस दिखाकर लाखो रुपया का किया गबन,सरपंच ने अपने आप को सत्ताधारी होना बताकर कांग्रेसी नेता के आड़ मे भ्रष्टाचार करने मे कोई कसर नहीं छोडी है जिससे कई स्थानीय कांग्रेस नेता को बदनाम करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा है , बेंगची सरपंच एक तथा कथित कांग्रेसी बताया जाता है कांग्रेस पार्टी मे किसी तरह का पद नहीं दिया गया है, पंचायत राज अधिनियम पृष्ठ क्रमांक 74 पर स्पष्ट तौर पर नियम दर्शाया गया है कि, पिता, माता, भाई, बहिन, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, सास, ससुर, साला, बहनोई, देवर, साली, भाभी, ननद, देवरानी, जेठानी, दामाद या पुत्र, बधु के नाम से राशि आहरण नहीं कर सकता जिससे सरपंच ने बेखौफ़ होकर उनके पत्नी रेवती साहू के नाम से 16 दिसंबर 2020 को मोटरपम्प मरम्मत एवं सफाई कार्य का राशि बियानबे हजार छै सौ रुपया, पानी टंकी सफाई कार्य का राशि भाई बहु मीना साहू को भुगतान 48 हजार तीन सौ रुपए का आहरण किया गया है, पंचायत भवन मरम्मत कार्य का राशि मीना साहू के नाम 40 हजार रुपए,29 अगस्त 2021 चौपाल मरम्मत कार्य कि राशि का भुगतान भाई बहु मीना साहू 50 हजार कि राशि का आहरण, नाली एवं गली साफ सफाई कि राशि का भुगतान सरपंच पत्नी रेवती साहू के नाम 20 हजार कि राशि का आहरण किया गया है, जिससे यह कृत्य पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के अंतर्गत आता है,अब देखना लाजमी होगा कि विभागीय अधिकारी इस विषय पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हैं या ठन्डे बस्ते मे डाल दिया जाएगा, अगर इस विषय पर और गहन जाँच होगी तो बड़ी भ्रष्टाचार उजागर होगा, इस विषय पर जल्द ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर, जिला सीईओ, एसडीएम सारंगढ़ एवं जनपद सीईओ के समक्ष शिकायत किया जाएगा।