ग्राम छतौना में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में विधायक उतरी जांगड़े ने की शिरकत
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम छतौना में ग्रामीण स्तरीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि दिनेश चौहान समिति अध्यक्ष राजू सिदार, उपाध्यक्ष सीता राम मांझी,भेषराम सिदार,टेकलाल मैत्री,तेजप्रताप मैत्री, टीकाराम मैत्री की गरिमामय उपस्थिति में फाइनल मुकाबला खेला गया इसके पूर्व समिति के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात कार्यक्रम को श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक ने संबोधित करते हुए बधाई और शुभकामना दिए और कहा कि आपके गांव में प्रतिवर्ष बहुत सुंदर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें आप सब बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं इसी तरह खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना अपने माता-पिता गांव का नाम रौशन करें आप सबको पता है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने उचित कदम उठाए हैं आप सबको कबड्डी के साथ साथ छत्तीसगढ़िया खेल में भी भाग लेने की जरूरत है आप सबको मैं बताना चाहूंगी की सरकार बनने के पहले हम सब आपके बीच नारा लेकर आए थे किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ जैसे ही सरकार बनी प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया बिजली बिल हाफ किया 25 रुपए धान खरीदा इस तरह छत्तीसगढ़ सरकार अपने किए गए वादों को लगभग पूरा कर चुकी है और आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे आप सबको बहुत-बहुत बधाई इस तरह कबड्डी प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबला कोरबा व बिहार के बीच मैच जारी रहा और देर रात तक मैच चलती रही इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण दर्शक गढ़ उपस्थित रहे।