स्कूल,आश्रम -छात्रावास के लघु मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करें – कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 मार्च 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के सभी स्कूल, आश्रम, छात्रावास आदि के भवन, टूटे खिड़की, दरवाजे, शौचालय, छत आदि के लघु मरम्मत के कार्य शीघ्र किया जाए। उन्होंने स्कूल भवनों के कार्य के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) और आश्रम-छात्रावास के कार्यों के लिए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग को करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सभी संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय से कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, स्कूल शिक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।