जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 मार्च 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी की उपस्थिति में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं 2007 यथासंशोधन नियम 2012 के क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्टोरेट के कक्ष में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। अनुविभाग एवं विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम बघमल्ला में वितरित वन अधिकार पट्टो में रकबा एवं खसरा में त्रुटि संशोधन करने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसमें कुल 152 पट्टों में त्रुटि संशोधन हेतु प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश शक्राजीत नायक, श्रीमती तुलसी विजय बसंत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परमानंद दैतारे, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और डीएफओ बलौदाबाजार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।