बेरोजगारी भत्ता संबंधी प्रश्नों के समाधान के लिए अधिकारियों की दूरभाष सूची जारी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 31 मार्च 2023/संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन के लिए भविष्य में प्रदेश के अधिकारियों, आवेदकों एवं आम नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशासकीय एवं तकनीकी प्रश्न किए जाने की संभावना है, जिसके युक्तिसंगत शंकारहित उत्तर देने के लिए संचालनालय स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी की गई है। कोई भी नागरिक बेरोजगारी भत्ता से जुड़े अपने प्रश्नों का समाधान मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछ सकते हैं। जिन अधिकारियों की ड्यूटी है, उनमें श्री व्ही.के. केडिया उप संचालक रोजगार मो.नं. 9425517119, श्री चिन्मय चौधरी सहायक संचालक मो.न.9425246949, शोध अधिकारी सुश्री चंद्रिका पोटाई मो.नं.9977896906, प्रोग्रामर श्री मनोज चौधरी मो.नं. 9340834869, सहायक प्रोग्रामर श्री मुकेश राजवाड़े मो.नं. 9753525069 है।