CHHATTISGARHSARANGARH

विधायक शैलेष पाण्डेय ने ली सारंगढ़ में प्रेस वार्ता

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ न्यूज/ आज लोक निर्माण विभाग सारंगढ के विश्राम गृह में प्रदेश संचार विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर ने प्रेस वार्ता में राहुल गांधी के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए इसे भाजपा की लोकतंत्र की गलाघोंटू प्रक्रिया बताते हुए कहा कि स्वतंत्र विपक्ष की भूमिका से ही देश विकास के पथ पर अग्रसर होता है जिसका उदाहरण हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में देखा जा सकता है जहां विधानसभा में विपक्ष को अपनी बात रखने की पूरी स्वतंत्रता दी गई है वहीं दूसरी ओर मीडिया सुरक्षा लागू करके छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रतिनिधियों को भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने की पूरी पूरी स्वतंत्रता प्रदान किया है तथा ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न केन्द्रीय सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कांग्रेसियों व कई समाचार व न्यूज एजेंसियों को दबाने के लिए भी कर रहे हैं।शैलेष पाण्डेय ने आगे कहा कि जब मोदी जी ने पूर्व में सोनिया गांघी जी के सम्बंध में देश का पैसा कांग्रेस की विधवा के घर जा रहा है तथा जयपुर की आम सभा में शशि थरूर के सम्बन्ध में करोडों की गर्लफ्रैंड कहा था वह अमर्यादित नहीं है और राहुल गांधी जी ने अणाडी,नीरव मोदी इत्यादि के सम्बन्ध में चोर का सम्बोधन किया वह अमर्यादित हो गया तो सत्ता पक्ष के लिए अलग और विपक्ष के लिए अलग मापदंड यह भाजपा की नीति है कांग्रेस की नहीं यदि न्यायालय ने सजा दी है तो उसमें अपील करने का प्रावधान है परन्तु भाजपा ने चौबीस घण्टे में राहुल को ससंद से निष्कासित व बंगला खाली करने का भी नोटिस थमा दिया ऐसी तत्परता के साथ कार्यवाही राहुल के मामले में ही क्यों जबकि हिडनबर्ग द्वारा अणानी ग्रुप के घोटालों का खुलासा किया गया है उस पर कार्यवाही क्यों नहीं न्यायालय द्वारा उक्त मामले में राहुल जी को अधिकतम सजा दो वर्ष का दिया गया हैं तथा चूंकि हम न्यायालय का पूरा पूरा सम्मान करते हैं इसी कारण मैं न्यायालय के विरुद्ध कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूँगा। आगे पत्रकार दीपक थवाईत के यह प्रश्न करने की जब हिडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप के किसी घोटाले का खुलासा किया है तो इस पर कांग्रेस कानूनी कार्यवाही के लिए आगे क्यों नहीं आ रही है इस पर शैलेस ने कहा कि ससंद में चूंकि विपक्ष की बात नहीं सूनी जा रही है इसी कारण अब कांग्रेस इन मुद्दों को सीधे जनता के बीच ले जाएगी व राहुल गांधी को अधिकतम दो वर्ष की सजा व इस निर्णय पर पूर्व के शैलेस के वक्तव्य के बारे में किसी प्रकार के भाजपा के राजनीतिक प्रभाव के प्रश्न पर शैलेष ने कहा है कि न्यायालय का सम्मान सदैव कांग्रेसियों ने किया है व हमेशा करेंगे आगे राहुल भारती इत्यादि पत्रकारों ने उक्त मामले में आगे कांग्रेस की रणनीति के सम्बंध में प्रश्न किए इस दौरान विधायक सारंगढ उत्तरी जांगडे जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार सूरज तिवारी जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज संजय दुबे रवीन्द्र नंदे अजय बंजारे रामनाथ सिदार गनपत जांगडे राधे जयसवाल बिनोद भारद्वाज राजकमल अग्रवाल पार्षद सरिता गोपाल अभिषेक शर्मा महेंद्र गुप्ता इत्यादि सहित सैकड़ों कांग्रेसियों व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button