आवासीय भूमियों को अनाधिकृत विकास की श्रेणी में नियमितीकरण किया गया
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी की अध्यक्षता में अनाधिकृत विकास नियमितीकरण की बैठक आयोजित की गई। गठित समिति द्वारा तीन आवेदकों के प्रकरण को नियमितीकरण हेतु योग्य पाया गया एवं उनके द्वारा कुल शास्ति राशि 1 लाख 44 हजार 616 रुपये जमा किया गया। ग्राम सहसपुर निवासी श्रीमती उषा दुबे पति श्री चंद्रिका प्रसाद दुबे द्वारा आवासीय भूमि हेतु 41 हजार 198 रुपए कुल शास्ति राशि जमा किया गया, सारंगढ़ निवासी श्रीमती प्रेमरिता मिंज पति श्री संजीव कुमार तिर्की द्वारा आवासीय भूमि हेतु कुल 41 हजार 645 रुपये जमा किया गया, सारंगढ़ निवासी सुधीर कुमार भगत पिता श्री बिगन राम भगत द्वारा आवासीय भूमि हेतु 61 हजार 773 रूपये शास्ति राशि जमा किया गया। इसके अलावा सारंगढ़ निवासी विमला कांता मिंज पति स्वर्गीय दीपचंद्र मिंज के आवासीय भूमि को प्रश्नाधीन भवन प्रस्तावित मार्ग अंतर्गत आने के कारण नियमितीकरण हेतु अयोग्य पाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगढ़ श्री मनीष गायकवाड़ एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।