सारंगढ़ ज़िला भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
25 वरिष्ठ भाजपा नेताओ का किया गया सम्मान
सारंगढ़। भारतीय जनता पार्टी देश में अपना 43वाँ स्थापना दिवस मना रहा है, इस अवसर पर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान केंद्र से लेकर ज़िला केंद्रिय मुख्यालय तक ध्वजारोहण किया गया किया। इसी तारतम्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी मतदान केंद्रो में बूथ अध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके लिए सभी बूथों में अतिथि भी भेजा गया था।
सारंगढ़ के ज़िला भाजपा कार्यालय में हुआ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जनसंघ के समय से संघर्षरत कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, ज़िला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे के द्वारा वरिष्ठो को भगवा गमछा, श्रीफल तथा पुष्पमाला से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का हुआ प्रसारण
पूरे देश में स्थापना दिवस की अवसर पर मंडल से लेकर ज़िला तक के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी जी ने सम्बोधित किया जिसका प्रसारण हेतु भाजपा कार्यालय में व्यवस्था किया गया था, इस दौरान मोदी जी के सम्बोधन को सुन जूनाडीह कार्यालय में उपस्थित कार्यकताओ ने भारत माता की जय का नारा भी लगाया।
इस बेला में ज़िला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा कुलकित चंद्रा, प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा हरिनाथ खुंटे, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केशरवानी, जुगल केशरवानी, महामंत्री अजय गोपाल, सरदार अजित सिंह छाबड़ा, महामंत्री रामकृष्ण नायक, श्यामसुंदर रात्रे,अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल, अमित तिवारी, कार्यक्रम संयोजन कैलाश पंडा, ज़िला उपाध्यक्ष दीना नाथ खूंटे, प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया, मनोज लहरे, जसविंदर सिंह छाबड़ा, रमेश तिवारी, रामचरण पटेल, रामगोपाल पटेल, जय राम जायसवाल, तुला सोनवानी, रितेश अजगल्ले, धन्नू राम, रागिनी केशरवानी, पूर्णिमा मनहर, सत्या कहार, सुरेंद्र चौहान, जय सिंह सिदार, महेश सिदार, रामकुमार थूरिया, मोहन साहू, दादू राम बरिहा, बाबू लाल साहू, दादू राम साहू साल्हे, राम गोपाल पटेल भेड़वन, साधु राम साहू दानसरा, प्रेम लाल चंद्रा रेड़ा, राम प्रसाद पटेल हरदी, टीकम चौहान, धन्नू लाल साहनी, भरत जाटवर, निर्मला जायसवाल, अनुपमा केशरवानी, गुलाब अग्रवाल, कौशल प्रसाद सिदार, संजय वर्मा, भागीरथी कोशले, कुर्रे, भागीरथी कोशले, अक्षत स्वर्णकार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।