हनुमान जन्मोत्सव पर बेंगची में सुन्दर कांड का हुआ आयोजन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बरमकेला– बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बेंगची में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर गांव के भक्तों द्वारा कीर्तन, भजन करते हुए सैकड़ो की संख्या में भगवान श्रीराम जी के भक्त हनुमान के मंदिरों में ध्वजा लगा कर पूजा- अर्चना किया गया। उक्त भक्तिमय अवसर पर ग्राम पंचायत बेंगची के राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें रागिनी चौहान एवं टीम रायगढ़ के द्वारा अति सुंदर प्रस्तुति दी गयी इस रात्रिकालीन आयोजन में गांव व आसपास भक्तों एवं श्रद्धालुओं के अलावा युवा, बच्चें व बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रामचरित मानस सुन्दरकांड का रसपान करते हुए बड़े ही धूम- धाम से भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया। गांव के श्रद्धालु सुबह से रात तक भगवान श्रीराम जी के दुलारे हनुमान
के भक्ति में लीन रहे। समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा राजीव गांधी युवा मितान क्लब को इस सुंदर आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बेंगची गांव को एक आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, सचिव विनायक पटेल, कोषाध्यक्ष सत्या निषाद, सुनील पटेल, ग्राम पंचायत बेंगची के सरपंच दुलार साहू, सरोज पटेल, जोगेश निषाद दयानिधि पटेल, मनीष बरेठ, विनय पटेल, गिरधर निषाद, सुमन व सुरेश पटेल ने अहम भूमिका निभाया।