सारंगढ़ कॉन्ग्रेस के विस्तारित बैठक में संगठन का पाठ पढ़ा गए छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मंच में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, पदमा मनहर, जिलाध्यक्ष सूरज तिवारी ने किया मंच को उद्बोधित
प्रभारी ने बंद कमरे में 1 टू 1 कार्यकर्ताओं से ली थाह
गिरी विलास पैलेस पहुंचे प्रभारी राज परिवार से की मुलाकात
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ जी राष्ट्रीय कांग्रेस सहसचिव का सारंगढ़ आगमन हुआ, सारंगढ़ पहुंचते ही सर्वप्रथम उन्होंने गिरी विलास पैलेस पहुंचकर पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह जी एवं राज परिवार से सौजन्य भेंट की, चाय के साथ लंबी देर तक राजनीतिक चर्चा हुई जहां राज परिवार के परिवारिक सदस्य श्रीमती मेनका देवी सिंह डॉ परिवेश मिश्रा, कुलीशा मिश्रा साथ रहे, आत्मीय चर्चा उपरांत राजमहल में वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक संपादक, रविंद्र नंदे संयुक्त जिला महामंत्री, उज्जवल मिरी जनपद सदस्य बरमकेला, जयनंद प्रधान, बद्री विशाल पवन नायक आदि जन ने प्रभारी से भेंट मुलाकात की तत्पश्चात प्रभारी सीधे विश्राम गृह पहुंचे जहां विधायक जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बरमकेला कोसीर कांग्रेस संगठन जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जनपद सदस्य पार्षद मंडी अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष सेवादल यूथ कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उनका अभिवादन किया तत्पश्चात प्रभारी महोदय सीधे संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ माननीय चंद्रदेव राय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत सोनी अजय बंजारे मंजू माला का तुलसी विजय बसंत विलास सारथी मंजू आनंद सरिता गोपाल से भेंट मुलाकात की और सीधे कार्यक्रम स्थल अग्रसेन भवन पहुंचे अग्रसेन भवन में सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सूरज तिवारी जी ने मंच को उदघोषित किया और कहा नए जिले के स्वरूप के साथ जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा होनी चाहिए ताकि संगठन आने वाले चुनाव की तैयारी ने जिले के अनुरूप करें कॉन्ग्रेस सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में मजबूत स्तंभ है कार्यकर्ता उत्साहित है भूपेश बघेल की योजनाएं नया कीर्तिमान बढ़ेगी, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए संगठन के कार्यों से प्रभारी महोदय को अवगत कराया तत्पश्चात विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने मंच को उद्बोधन करते हुए कहा कि जिसे भी कांग्रेस का टिकट मिलेगा हम सभी कार्यकर्ता उसके लिए निस्वार्थ रूप से कड़ी मेहनत करेंगे कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होनी चाहिए कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए।
बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय जी ने बहुत ही सुसज्जित शब्दों के साथ प्रभारी विजय जी का अभिवादन किया कार्यकर्ताओं से गगनचुंबी नारे लगवा कर उनमें उत्साह भरा और कहा संगठन और कार्यकर्ता की मेहनत चुनाव की जीत की कुंजी होती है कांग्रेस की जीत हम सब कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा आज हमारे नेता राहुल गांधी जी को मोदी सरकार परेशान कर रही है कार्यकर्ताओं के घर में छापे मारे जा रहे हैं उन्हें डराया जा रहा है राहुल गांधी जी की सदस्यता षडयंत्र पूर्वक खत्म कर ओची राजनीति की है भूपेश बघेल की सरकार ने महिला युवा बुजुर्ग किसान मजदूर हर वर्ग के लिए सोचा है और उन्हें रोजगार देने का बीड़ा उठाया है, यह कांग्रेस की मजबूती है आप सब कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है सब मिलजुल कर कांग्रेस के लिए चुनाव में जीत हासिल करेंगे तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी एक परिवार की तरह है पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होता है कार्यकर्ता का मान सम्मान होना बहुत आवश्यक है संगठन और सत्ता में कभी ऊंच-नीच बनी रहती है आप सबके बीच तालमेल बनाने और कांग्रेस के लिए एक सदी हुई रणनीति के साथ विधायकों को जिताने कांग्रेस के विधायक बनाने कि हम जवाबदारी लेकर मैं आपके बीच आया हूं। राहुल गांधी जी को जिस तरह से मोदी सरकार घेरना चाहती है डराना चाहती है उसे राहुल गांधी और उनका कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी देश में साफ नजर आती है मोदी जी अपने चाहतों को लाभ पहुंचा रहे हैं प्राइवेट चीजों को बेच रहे हैं इन सब का जवाब जनता देगी छत्तीसगढ़ सरकार और भूपेश बघेल जी ने हर वर्ग को जो सुविधाएं दी है जो लाभ दे रहे हैं उन्हें लेकर जनता के बीच जाना है और इन सब बातों को लेकर हमें जनता तक और बूथ स्तर तक पहुंचना है आप सबकी भावनाओं का मैं कद्र करता हूं लेकिन बिना कोई द्वेष लिए बगैर आप कांग्रेस के नीति निर्देशक के अनुरूप हम सबको मिलकर काम करना होगा उक्त संबोधन के पश्चात जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय दुबे जी ने आभार प्रदर्शन किया, तत्पश्चात प्रभारी महोदय सीधे विराम गृह पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की संगठन और विधानसभा की स्थितियों को करीब से जाना सभी की बातों को सुना कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए तत्पश्चात वे बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए रवाना हो गए उनके साथ संसदीय सचिव चंद्रदेव राय श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर सूरज तिवारी गोल्डी नायक रामनाथ सिदार भी साथ रहे। उक्त कार्यक्रम में भिलाई जिला कांग्रेस के महामंत्री प्रदेश शर्मा जी, गनपत जांगड़े प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, घनश्याम मनहर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, संजय दुबे, गोल्डी नायक, रविंद्र नंदे, श्रीमती सुनीता विष्णु चंद्रा उलखर कोसिर ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष सारंगढ़, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष सारंगढ़, जा सदस्य गण कैलाश नायक, अनिका विनोद भारद्वाज, तुलसी विजय बसंत, विलास सारथी, श्रीमती मंजू लता राजेश आनंद, श्रीमती सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष अरुण शर्मा, अरुण गुड्डू यादव, कन्हैया सारथी गोपाल बाघे, विनोद भारद्वाज जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जगदीश अजगल्ले जिलाध्यक्ष मजदूर संघ अभिषेक शर्मा जिला अध्यक्ष nsui शुभम बाजपेई युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज प्रमोद मिश्रा छेदु साहू शंकर चौहान भगत मालाकार अशोक अग्रवाल इशरत अली मुकेश भूपेंद्र मुन्ना पटेल विजय विक्की पटेल गिरजा पटेल महेंद्र गुप्ता राजकमल अग्रवाल प्रकाश तिवारी राजेंद्र वारे रमेश खुटे इंद्रजीत मेहरा दुर्गेश स्वर्णकार शाहजहां खान सुनील बारे सागर दीवान राम सिंह ठाकुर अरुण निषाद हारून समस्त कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।