सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पेयजल की समस्या निवारण हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 अप्रैल 2023/ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल संबंधी समस्या के निवारण एवं सुचारु रूप से संचालन/संधारण हेतु कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07768-233089 है।विकासखंड सारंगढ़ के नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी उप अभियंता श्री बीएल खरे हैं जिनका मोबाइल नंबर 7999534608 है।विकासखंड बिलाईगढ़ के लिए नोडल अधिकारी श्री मनोज है, जिनका मोबाइल नंबर 8109200800 है। विकासखंड बरमकेला के नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी उप अभियंता श्री के आर सूर्यवंशी हैं जिनका संपर्क सूत्र 8602103054 है। नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक श्री महावीर चौहान हैं, जिनका संपर्क सूत्र 9691608380 है। इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 में भी शिकायत एवं सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।