सारंगढ़ मुस्लिम जमात ने मनाई ईद मिलन समारोह
“प्रखरआवाज@न्यूज”
जमात के साथ जनप्रतिनिधि समाजसेवी और पत्रकार गण भी हुए शामिल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ मुस्लिम जमात के द्वारा हजरत बाबा मजार के समक्ष ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, एकता का संदेश देने मुस्लिम जमात में ईद मिलन का आयोजन किया। उक्त अवसर पर जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जमात के सदस्य और मीडिया के साथी आमजन बड़ी संख्या में शरीक हुए। उक्त अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि उनके साथ समारोह में शिरकत किए जिन्होंने जमात के लोगों से मिलकर उन्होंने दिली मुबारक दी। जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख जुम्मन एवं नूरानी मस्जिद के मुतवल्ली शेख अलाउद्दीन के साथ पूर्व मुतवल्ली मोहम्मद खलील, शाहजहां खान समाज के प्रमुखों ने सभी का इस्तकबाल करते हुए एक दूसरे को बधाइयां प्रेषित की। उक्त अवसर पर इशरत अली शेख फिरोज गफ्फार खान अम्मू खान छोटे बड़े बाबू हसन खान समीर खान जाकिर खान अरुण गुड्डू यादव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष, उमेश केसरवानी वरिष्ठ कांग्रेसी, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री एवं संपादक, राकेश पटेल जेल सम दर्शक, विनोद भारद्वाज अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, विक्की पटेल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश तिवारी जिला महासचिव सुनील रावत अंकित पटेल राजेश भारद्वाज गोविंद बरेठा पत्रकार राजा खान छोटू खान वसीम खान शाहजहां इमरान खान साहिल खान इरफान जावेद खान बिलाल खान अज्जू बाबू खान खान तौसीफ रजा अमान खान अल्ताफ खान समाज प्रमुख बड़ी संख्या में शामिल रहे।