विधानसभा के होनहाररों को बहुत बहुत बधाई- विलास तिहारू सारथी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्युज / महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने छत्तीसगढ़ पीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले तीनों होनहारों को प्रेस के माध्यम से बधाई प्रेषित किया है। रींवापार के शैलेन्द्र अनंत को डीएसपी बनने पर कांग्रेस नेत्री ने बधाई प्रेषित की है वहीं छिंद के उमेश रात्रे को सीईओ बनने पर शुभकामना दी । कोसीर अंचल की बेटी भाठागांव की सिल्विया सुमन के प्रथम प्रयास से ही आबकारी उपनिरीक्षक बनने पर भी काँग्रेस नेत्री ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। कड़ी मेहनत व लगन से इन तीनों ने जिले का नाम रोशन किया है । इन तीनों ही होनहारों व माटी के लालों के उज्जव भविष्य की विलास सारथी ने कामना की है। सारंगढ़ जिला निर्माण होने के बाद ये तीन प्रशासनिक सफलता जिले के छात्र वर्ग में उत्साह संचार का कार्य करेगी और नई पीढी को पढाई के क्षेत्र में आगे बढने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगी। इन तीनों के सफलता से ना सिर्फ इनके गांव में खुशी का माहौल है बल्कि इसके साथ पुरे सारंगढ़ अंचल के लोगों में खुशी की लहर है। छत्तीसग़ढ़ पीएससी में सफलता प्राप्त कर वाकई में इन तीनों रणबांकुरो ने सारंगढ़ विधानसभा के नाम को रोशन किया है। उक्त अवसर पर कांग्रेस की सक्रीय नेत्री विलास तिहारू राम सारथी ने युवा वर्ग को इन तीनों सफल सितारों से प्रेरणा लेकर आगे बढने की बात भी कही।