बरमकेला में सर्वमान्य नेता स्व डॉ शक्राजीत नायक की पुण्यतिथि पर परिवार जन के साथ कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
“प्रखरआवाज@न्यूज”
श्रद्धांजलि देते ही रो पड़ी श्रीमती
जानकी शक्राजीत नायक, प्रकाश और कैलाश नायक ने बंधाया ढांढस
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सिंचाई मंत्री रायगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अंचल के सर्वमान्य नेता स्व डॉ शक्राजीत नायक जी की दूसरी पुण्यतिथि बरमकेला के हृदय स्थल डॉ शक्राजीत नायक चौक मैं उनके परिवार जन के द्वारा उनके छायाचित्र में पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। परिवार से श्रीमती जानकी डॉ शक्राजीत नायक, श्री प्रकाश नायक विधायक रायगढ़, श्री कैलाश नायक, श्रीमती अभिलाषा नायक एवं परिवार जन ने श्रद्धांजलि दी, श्रद्धांजलि देते वक्त परिवार जन की महिलाएं क्रंदन कर रही थी, जिसे रायगढ़ विधायक उनके पुत्र प्रकाश नायक एवं कैलाश नायक ने उन्हें ढांढस बंधाया। गौरतलब हो कि रायगढ़ जिला हो या सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्व डॉ शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धांजलि सभा के साथ सभी भंडारे में भी शामिल हुए। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा पिताजी के समान अद्भुत नेतृत्व क्षमता, सबको एकजुट कर साथ लेकर चलना हर वर्ग और संगठन के लिए हमेशा आगे खड़े रहना, जन समस्या के लिए दबंगता से अपनी बात रखना अपने कार्यों में बहुत ही अनुशासित रहकर निरंतर क्षेत्र के दौरे में लोगों से मेलजोल रखना और एक मृदुभाषी स्वभाव के साथ ही पूरे क्षेत्र में असल जननायक के रूप में उन्होंने ख्याति पाई । आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी परिवार जन कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उनके सहयोगी प्रेमी और आम जनता एक साथ विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन करते हैं हम सब के दिलों में जिंदा रहेंगे। कैलाश नायक ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि हम उनके बताएं रास्तों पर चल रहे हैं और उनके अनुशासित कार्य क्षमता के अनुरूप कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारा कार्यक्रम में
परिवार से श्रीमती जानकी डॉ शक्राजीत नायक, श्री प्रकाश नायक विधायक रायगढ़, श्री कैलाश नायक जिप सदस्य, श्रीमती अभिलाषा नायक के साथ
श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी विधायक सारंगढ़, श्रीमती तारा अरुण शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, दिलीप पांडे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बीज निगम सदस्य, अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, शरद यादव सदस्य कृषक कल्याण परिषद, श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरे जिला पंचायत सदस्य, पुरुषोत्तम साहू जी सदस्य गौ सेवा आयोग, संजय दुबे अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, हेमलाल साव मंडी अध्यक्ष पुसौर, मट्टू चौहान, लक्ष्मी पटेल, सत्यनारायण प्रधान, चूड़ामणि प्रधान पड़ीगांव, राजीव गुप्ता सरपंच त्रिभोना, मुरली यादव, गंगा प्रसाद चौधरी अध्यक्ष मंडी बरमकेला, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष सारंगढ़, प्रखर यादव टीमरलगा, राकेश पटेल जेल समदर्शक, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद सारंगढ़, ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला, केशव पातर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरिया, पद्मन प्रधान विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, नरेश साहू विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़, किशोर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, किसान नेता नंदकिशोर बिश्वाल, पूर्णचंद्र बैरागी कृष्णा चंद प्रधान, भुवन विजय सोसायटी अध्यक्ष, उग्रसेन साहू, युवराज चौधरी, रामगोपाल पटेल उपाध्यक्ष मंडी बरमकेला, सुरेंद्र पटेल, भोगीलाल पटेल गोबरसिंघा, संजय प्रधान, सुशील पटेल, संपत पटेल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, महेश देहरी जिला महामंत्री, महेश नायक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, प्रमोद नायक नावापाली, नरेंद्र डनसेना, राजू प्रधान, राकेश डनसेना सरिया, श्री विजय सिदार, विजय नायक सुरसी, सतीश सिंह ठाकुर, बुद्धदेव बेहरा, बिनोद महाराज, हरिहर प्रधान, संजय प्रधान, मंगल दास सांकरा, संजय बारिक लिप्ती, अभिमन्यु सिदार अमुर्रा, गजेंद्र पटेल, कृष्णा पटेल खितिभूषण पटेल कारीघाटी, संकीर्तन नंद, बोटलाल नायक, रोहित नायक बरमकेला, सुनील शर्मा, मनोहर नायक बरमकेला , धर्मेंद्र चौहान मंडी सदस्य, सत्या निषाद बेंगची, उज्ज्वल मिरी बीडीसी , राका नायक, किरण पटेल आमकोनी, दाताराम मिरी, उपेंद्र पात्रे सोसायटी अध्यक्ष पंचधार, डॉ हरिशंकर नायक बारादावन,
रायगढ़ से रितेश सिंग और साथी, महेंद्र गुप्ता, बबलू बहीदार, जिला युवा कांग्रेस से विनोद भारद्वाज जिलाध्यक्ष अनु जाति, विक्की पटेल उपा, प्रकाश तिवारी जिला महासचिव, शुभम बाजपाई, राजेंद्र वारे, रामसिंह ठाकुर, सागर दीवान, ललित नायक देवगांव, गोपी नायक करपी, रामप्रसाद चौहान दुलमपुर, सरिया नगर पंचायत से नरेंद्र डनसेना राजू प्रधान, NSUI से प्रशांत साहु, विनायक पटेल, अंकित पटेल, नेमिश पटेल, राहुल भारती, दुर्गेष साहु, अनिल खाँडें, लल्लीन देहरी, गिरधर, देव भावेश, सोमेश, जय, राकेश। डोंगरीपाली से सुखलाल सागर, गोपाल बाघे, पुष्पराज सिंह बरिहा, श्रीमंत भोई, संजू चौधरी, प्रफुल महानंदा के साथ
प्रशासनिक अधिकारी अनुज पटेल तहसीलदार, नीलाराम पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला, थाना प्रभारी बरमकेला – सरिया, गिरी गोस्वामी मंडी सचिव बरमकेला, सोनवाने जी प्राचार्य, चंद्रशेखर पटेल प्राध्यापक रमेश ठाकुर एवम स्टाफ डॉ शक्राजीत नायक महाविद्यालय बरमकेला,
विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जांगड़े, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अवधेश पाणिग्रही मुख्य चिकित्सक बरमकेला, डॉ हेमंत पटेल, संजय पटेल एवं स्टाफ, बसंत पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी