कांग्रेस अनु जाति जिला अध्यक्ष दिलीप अनंत ने जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
“प्रखरआवाज@न्यूज”
रमेश खूंटे सारंगढ़, धर्मेंद्र चौहान बरमकेला, राकेश जाटवर सारंगढ़ नगर, कुलदीप खूंटे बने उलखर कोसीर ब्लॉक अध्यक्ष
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी गण एवं विधायकों के अनुशंसा एवं दिशा निर्देश पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप अनंत ने जिला कार्यकारिणी और ब्लाक नगर अध्यक्षों की नियुक्ति आदेश जारी कर दी है। जिसमें सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खूटे, सारंगढ़ शहर अध्यक्ष राकेश जाटवर, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान और उलखर कोसीर ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह खूंटे, सरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष भरत जाटवर व बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सोनी को नियुक्त किया है। वहीं जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर बीसीकेसन चौहान, खेमानंद सारथी, फिरीतलाल खटकर, जगजीवन भारद्वाज, मिथीलेश लहरें, भागवत रात्रे, जीवन रात्रे, जिला महामंत्री के पद पर छत्रपाल खूंटे, दुष्यंत खूंटे, भूषण भारद्वाज, यशवंत लहरें, छमेश्वर बंजारे जिला प्रवक्ता के पद पर डेविड वर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष के पद पर राजेश भारद्वाज, जिला सचिव प्रेम लाल कोसले, जिला सहसचिव शुकुल लहरें, जिला मीडिया प्रभारी के पद पर ओमकार डहरिया, रोहित जांगड़े तथा जिला सदस्य के पद पर विनोद खुटे अरविंद मनहर किशन बंजारे सेहत्तर खुटे को नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष ने उक्त नियुक्ति आदेश के साथ ही जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों को अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़ने और संगठन में अनुशासित रूप से दिशानिर्देशों के अनुरूप काम करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और उन्होंने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि ऊर्जावान समाज से जुड़े युवा साथियों को जल्द से जल्द संगठन विस्तार कर जोड़ा जाएगा। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कि उक्त नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त नवनियुक्त नेताओं को कांग्रेस नेताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।