CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ में 21 जून को होगा योग कार्यक्रम
“प्रखरआवाज@न्यूज”
स्कूल कालेज सहित कई अन्य संस्थानों में होगा योग कार्यक्रम
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 जून 2023/ “एक विश्व, एक स्वास्थ्य” की थीम पर 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सारंगढ़ के इंडोर स्टेडियम में 21 जून 2023 को सुबह 6.45 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े करेंगे। इस कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण किया गया है। “हर घर आंगन योग” संदेश को सफल बनाने के लिए ग्रामीण और नगरीय निकाय में संचालित स्कूल कालेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रवास, ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र में नागरिकों की भागीदारी से योग कार्यक्रम संपन्न होगा।