अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायगढ़ में मंत्री उमेश पटेल, जांजगीर-चांपा संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में उत्तरी जांगड़े विधायक होंगी मुख्य अतिथि
“प्रखरआवाज@न्यूस”
रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में संपन्न होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य शासन ने मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। राजधानी रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन बतौर मुख्य अतिथि होंगे अन्य जिलों के लिए वरिष्ठ मंत्रियों संसदीय सचिव प्राधिकरण के अध्यक्ष उपाध्यक्ष योग आयोग के सदस्यों को नामांकित किया गया है तो वही रायगढ़ जिले में माननीय उमेश नंदकुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, जांजगीर-चांपा जिले में माननीय चंद्र देव राय संसदीय सचिव तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिले में माननीय उत्तरी गनपत जांगडे विधायक सारंगढ़ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो कि “एक विश्व एक स्वास्थ्य” के थीम पर आधारित सैकड़ों जन की उपस्थिति में योगाभ्यास कर शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योग आवश्यक का संदेश देंगे, योग दिवस को संपन्न करने के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं साथ ही कई विभागों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का निर्देश जारी हुआ है। सारंगढ़ में उक्त कार्यक्रम नवीन बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम हॉल जनपद ऑफिस के पीछे में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों योग शिक्षकों छात्रों मीडिया और गणमान्य जन की उपस्थिति में संपन्न होगा।