आईटीआई सारंगढ़ के प्लेसमेंट कैम्प में 965 युवा पंजीकृत : एक सप्ताह में चयनितों को दी जाएगी नियुक्ति पत्र
“प्रखरआवाज़@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 09 जुलाई 2023/ जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आईटीआई सारंगढ़ में शनिवार को मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 965 युवाओं ने पंजीयन किया, जिसमें 8 निजी फर्मों में रिक्त 660 पदों के विरूद्ध 185 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। शेष रिक्तियों की चयन प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को आफर लेटर वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस प्लेसमेंट कैंप में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर,सेल्समैन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, फ्रण्ट ऑफिस एसोसिएट, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, गेस्ट सर्विस एसोसिएट और रिटेल सेल्स एसोसिएट (केवल महिलाओं के लिए), सिक्योरिटी गार्ड और फील्ड स्टाफ के रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।