स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए चयनित संविदा शिक्षकों को कलेक्टर ने प्रदान किया नियुक्ति पत्रचयनित शिक्षकों में हर्ष
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 जुलाई 2023/ जिले में संचालित होने वाले नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बुधवार 12 जुलाई को कलेक्टर डाॅ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही कलेक्टर ने चयनित अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए राज्य शासन की मंशानुरूप विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की बात कही। सभी उपस्थित शिक्षकों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि जिले में पहली बार 72 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए संविदा भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 53 पात्र अभ्यर्थियों को आज सारी प्रक्रिया संपन्न कराते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेजी रानी जांगड़े एवं जिला नोडल अधिकारी सेजेस श्री नरेश चौहान उपस्थित रहे।