बीरपारा चौक में युवा मितान क्लब अध्यक्ष राम सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर काटा गया केक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ युवा कांग्रेस के विधान सभा सचिव और युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राम सिंह ठाकुर जी के जन्मदिन पर वार्ड वासियों और युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी।
गौरतलब हो कि रामसिंह ठाकुर युवा वर्ग में लोकप्रिय हैं साथ ही कांग्रेस के कार्यक्रमों के साथ समाज सेवा और जनहित के लिए हमेशा आगे रहते हैं इनका खेल के क्षेत्र में भी लगाव है, उन्होंने राज्य स्तर पर शतरंज स्पर्धा में शासकीय स्नातक महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। नगर के वार्ड नंबर 13 बीरपारा मंच में मुकेश यादव गोल्डी नायक जगदीश अजगल्ले रामेश्वर चंद्रा नवीन यादव धनेश भारद्वाज फकीर यादव संतोष यादव लाला गुप्ता डॉक्टर डनसेना विनोद ठाकुर आशीष श्रीवास शाहरुख अक्षय नायक इमरान खान गोलू यादव रोहन केसरवानी अनुराग तिवारी राजू ठाकुर साहिल खान प्रिंस आता यादव मुस्तकीम राज जावेद खान आशीष गुप्ता इलियास खान अरुण शाहजहां छोटू कृतेश इरफान तौफीक आदि युवा शामिल होकर बधाइयां दी।