आवारा पशुओं को चिन्हांकित कर की जा रही टैगिंग व लगाई जा रही रेडियम पट्टी
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सड़कों पर हादसे रोकने पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 जुलाई 2023/ आवारा पशुओं का सड़कों में यत्र-तत्र घूमने, बैठने की वजह से प्रायः दुर्घटना घटित हो जाती है, जिसके चलते पशुधन व मानव जीवन की हानि होती है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग एवं प्रमुख मार्गों पर लावारिस पशुओं व आम आदमी की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर डाॅ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने पशुधन विकास विभाग को अभियान चलाकर ऐसे उनकी टैगिंग व रेडियम पट्टी लगाने के निर्देश दिए हैं।
उक्त आदेश के परिपालन में विभाग द्वारा जिले में स्थित विभिन्न प्रमुख सड़क मार्गों व उनसे लगे गांवों/शहरों में कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सहायक शल्यज्ञ डाॅ. ममता साहू ने बताया गया कि जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 153 से लगे ग्राम हरदी, गोड़म, दानसरा व टीमरलगा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130बी से सटी नगर पंचायत भटगांव व सरसीवां में आज आवारा पशुओं को चिन्हांकित कर उनकी टैगिंग की गई, साथ ही उनके गले में रेडियम युक्त रिफ्लेक्टिव बेल्ट बांधे गए। उन्होंने बताया कि इसके पहले, 25 व 26 जुलाई को नगरपालिका सारंगढ़ में लावारिस पशुओं को चिन्हांकित कर अब तक लावारिस पशुओं को 88 टैगिंग एवं 53 रेडियम पट्टी बांधी गई। विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा पशुपालकों से अपने पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ने की अपील भी की जा रही है, जिससे पशुओं और मानव जीवन की क्षति होने से रोका जा सके।
क्रमांक-349/सिन्हा