आबकारी विभाग बरमकेला की बड़ी कार्यवाही,08 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बरमकेला न्यूज़/ आबकारी वृत्त बरमकेला के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे की लगातार कार्यवाही जारी, आबकारी जांच चौकी अमलीपाली मे परिवहन करते 08 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 34(1)क 34(2)एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर 1.कायम प्रकरण -01, 2.जप्त मदिरा – 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, 3. जप्त वाहन. 01, पैशन प्रो मोटरसाइकिल, 4. गिरफ्तार आरोपी – 0, 5.गैर जमानती प्रकरण -01
माननीय कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर
शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे ने कार्यवाही की है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर गस्त के दौरान सरिया थाना क्षेत्रान्तर्गत आबकारी जांच चौकी अमलीपाली के पास परिवहन करते ऋषभ पटेल पिता नीलाधार पटेल उम्र 34 वर्ष जाति माली सकिन अमूर्रा के कब्जे से पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्र CG 06 GR 5235 में परिवहन करते 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब अपनी आबकारी टीम के साथ जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2)एवं 59 (क), के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे वृत्त बरमकेला द्वारा की गयी, हमराह स्टाफ राजकुमार कश्यप, भेखराम पटेल, अन्नू ठाकुर उपस्थित रहे तथा सुरक्षा कर्मियों का अहम भूमिका रही।