प्रधान हॉस्पिटल दानसरा ने दिया बच्चे को जिंदगी भर निःशुल्क ओपीडी का उपहार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ अंचल के गरीबों के मसीहा के नाम से प्रशिद्ध डॉक्टर आनंद प्रधान का “प्रधान हॉस्पिटल दानसरा” अपने समाजसेवा एवं कम शुल्क में उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए पूरे अंचल में विख्यात है। अपने व्यवहार एवं मोहक मुस्कान से मरीजों की आधा पीड़ा हरने में माहिर डॉक्टर आनंद प्रधान ने अपने क्लिनिक को अपने मेहनत,लगन और बेहतर चिकित्सा के दम पर हॉस्पिटल का रूप दिया है ताकि अंचल के गरीब और वनांचल क्षेत्र के मरीजों को और बेहतर चिकित्सा प्रदान कर सकें। इसी तारतम्य में प्रधान हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा शल्य चिकित्सा पद्धति द्वारा प्रथम प्रसव सम्पन्न हुआ जिसमे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैँबच्चे को मिलेगा जिंदगी भर फ्री ओपीडी का उपहार –प्रधान हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर आनंद प्रधान ने शल्य चिकित्सा द्वारा प्रथम प्रसव सम्पन्न होने एवं जच् और बच्चा दोनों के स्वस्थ्य होने पर डॉक्टर एवं स्टाप को बधाई दी साथ ही बच्चे के लिए ताउम्र निःशुल्क ओपीड़ी का उपहार भी दिया, अर्थात बच्चे के लिए जिंदगी भर फ्री में बिमारी हेतु ओपीड़ी सेवा प्रधान क्लिनिक दानसरा सेवा देगा।मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नही – डॉक्टर आनंद प्रधानडॉक्टर प्रधान ने बताया कि उनका हॉस्पिटल का ध्येय समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को उच्च विशेषज्ञता युक्त सेवा उपलब्ध कराने की अपनी वचनवद्धता के साथ हर रोगी चाहे वह अमीर हो या गरीब सबको को उत्कृष्ट सेवाएँ उपलब्ध कराना है। समर्पित सेवा, टीम वर्क, रोगियों का सम्मान कर सकने की प्रवृत्ति एवं स्वास्थ्य सेवाओं के मानक निर्धारित करने के उद्देश्य से इस हॉस्पिटल को खोला गया है। हमारे लिए मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नही है।