CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
सागर दीवान के नेतृत्व में ब्लॉक एनएसयूआई उलखर-कोसीर का बैठक ग्राम उलखर में हुआ सम्पन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज”
छात्रों को किया एनएसयूआई से जुड़ने का आह्वाहन और छात्र संगठन को लेकर हुई सार्थक चर्चा!
बैठक में रहे पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र वारे जी साथ ही क्षेत्र से रविशंकर भारती, उमेश श्रीवास, सूरज माली, पिंटू निषाद, विवेक सारथी, सतीश जाटवर, अश्वनी चंद्रा, सागर दास, गजेंद्र लहरे, विकास चंद्रा, जवाय महिलाने, दिलेश्वर, अनुराग जोल्हे, श्रीकांत कर्ष, नौदेश कर्ष, चंद्रालाल, अनिल कर्ष, राकेश कुर्रे, ईश्वर चंद्रा, लक्ष्मी प्रसाद, ईश्वर निषाद, नितेश भारती आदि युवाओं ने थामा एनएसयूआई का हाथ।
राजेंद्र वारे जी के शब्दों से प्रेरित होकर जुड़ रहे युवा
नए मतदाताओं के प्रथम मतदान हेतु हुई सार्थक चर्चा!
बात हे स्वाभिमान क़े
हमर पहली मातदान के