CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
मतदाता जागरूकता के लिए सीपीएम कालेज सारंगढ़ में छात्राओं ने बनाई रंगोली
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अगस्त 2023/ जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) अभियान अंतर्गत सीपीएम कालेज सारंगढ़ में स्वीप रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्राओं ने सामूहिक रूप से कालेज परिसर में चुनई चिरई, मतदान चिन्ह, नारा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बर, छोड़कर सारे काम पहले करे मतदान, आओ मतदान करें, मेरा मतदान मेरा अधिकार, छत्तीसगढ़ के नक्शे के साथ मतदान का अधिकार का प्रतीक स्याही से रंगे हुए अंगूठे की रंगोली बनाई गई।