अशोका पब्लिक स्कूल में एक अभिनव पहल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज़/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सम्माननीय अतिथि मान. श्री उमंग गोयल जी (संचालक श्री गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमि० कम्पनी रायपुर) के द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र – छात्राओं को इक्कीस-इक्कीस हजार की धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया ।कक्षा दसवी से अमन अग्रवाल पिता श्री सुनील अग्रवाल (संचालक मित्तल मेडिकल) निवासी – सारंगढ़ तथा बारहवीं वाणिज्य संकाय से पुष्कर अग्रवाल पिता श्री महेन्द्र अग्रवाल, निवासी- देवगाव (बरमकेला) ने यह स्कॉलरशिप प्राप्त करने का सौभाग्य पाया। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा कक्षा दसवीं में द्वितीय व तृतीय” स्थान अर्जित करने वाले छात्रा कु० सुरुचि बंजारे पिता श्री राजेश कुमार बंजारे, निवासी- बाबाकुटी (सारंगढ़) एवं कु· वर्षा पटेल पिता श्री हेमंत पटेल, निवासी भेड़वन को पाँच-पाँच हजार की धनराशि प्रशस्ति पत्र व शील्ड भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। श्री गणेशा गुलाल कम्पनी के संचालक गोयल जी ने इस स्कॉलरशिप योजना को आजीवन चलाते रहने की घोषणा की। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हुई है। श्री गोयल जी के इस घोषणा का एक सकारात्मक प्रभाव बच्चों के पढ़ाई में स्पष्ट नजर आ रहा है। बच्चे पहले से अधिक ऊर्जावान होकर अपने पढ़ाई के तैयारी में जुट गए हैं। जिससे विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि साफ नजर आ रही है।