छग कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ जी के सारंगढ़ दौरे से प्रत्यासियो में सरगर्मी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
वन टू वन बंद कमरे में कार्यकर्ताओं और दावेदारों से की चर्चा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ कांग्रेस टिकट को लेकर कई प्रकार की खबरें छनकर सामने आ रही है। विजय जांगिड़ के एकाएक सारंगढ़ दौरा बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मिलना प्रत्याशी के विषय में चर्चा करना नए समीकरण की ओर साफ इशारा कर रही है। दिन भर विश्राम गृह में कांग्रेसियों की गहमा गहमी चलती रही। बंद कमरों की रायसुमारी में शिकवा शिकायतों का दौर भी खूब चला। स्क्रिनिग कमेटी की बैठक के बाद प्रभारियों के आगमन को लेकर बड़े उलट फेर की ओर इशारा कर रही है। आज कांग्रेसियों के एक खेमा घेरा बंदी में पूरी तरह से सुस्त दिखा तो बाकी दावेदार एक जुट दिखे। पहली बार ग्रामीण छेत्र से आए जमीनी कार्यकर्ताओं ने विनीग कैंडिडेट पर भी अपनी खुलकर बात रखी।
राजनीतिक पंडितों की माने तो विधान सभा सीट में कांग्रेस दावेदारों के नाम पर अंतिम मुहर लगने के ठीक पहले एक बार पुनः छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ का सारंगढ़ आना दावेदारों के लिए बड़ा संकेत है और कहा जा सकता है कि किसी भी एक दावेदार की टिकट अभी भी फाइनल नहीं है।