CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
विधानसभा निर्वाचन के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कलेक्टर के अनुमति के बिना नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 10 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंधित आदेश जारी किया है। कोई भी कर्मचारी अधिकारी बिना अवकाश एवं मुख्यालय छोडऩे की अनुमति प्राप्त कियें बगैर मुख्यालय से प्रस्थान नहीं कर सकेंगे। यह आदेश निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक प्रभावशील रहेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को विधानसभा आम चुनाव 2023 संपन्न कराये जाने की घोषणा की है तथा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है, जो कि निर्वाचन समाप्ति तक लागू रहेगी।