कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े और कविता लहरें करेंगी नामांकन दाखिल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मंत्री उमेश पटेल करेंगे जनसभा को संबोधित
हजारों कार्यकर्ता बनेंगे गवाह, कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अपने पूरे उफान पर है। जिले के कांग्रेस प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल कर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे, इसके पूर्व बीजेपी और बसपा पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ हजारों कार्यकर्ताओं के बीच नामांकन दाखिल कर चुनावी बिगुल फूकने जा रही है । सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं बिलाईगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता प्राण लहरें नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। उसके पूर्व सुबह 11:00 बजे से खेलभाटा स्टेडियम में मंत्री उमेश पटेल जी, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार वरिष्ठ कांग्रेसीगण सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद कांग्रेसी नगर भ्रमण करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन को लेकर कांग्रेस युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है कांग्रेस के नामांकन पर अन्य पार्टियों की भी नजर रहेगी।