सारंगढ़ भाजपा में एक और इस्तीफा, भाजपा नेता तुला राम सोनवानी ने दिया इस्तीफा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
भाजपा का अंतर्कलह खुलकर आया सामने, कांग्रेस बसपा आप की इस्तीफे पर पैनी नजर
भाजपा के बैठक में भी मचा था जमकर बवाल, एक शहरी भाजपा नेता के भी इस्तीफा पेशकश की चर्चा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधानसभा चुनाव कि अब उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुकी है सियासी पारा चरम सीमा पर है। कांग्रेस भाजपा बसपा और आप पार्टी में कार्यकर्ताओं को लेकर नए-नए चर्चाएं सामने आ रही हैं। भाजपा में पार्टी कार्यकर्ताओं की नजर अंदाजगी की और खास कर कई सतनामी चेहरों को किनारे लगाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा के कदावार नेता टिकट के प्रबल दावेदार रहे मनोज लहरे के इस्तीफे के बाद भाजपा कार्यालय सह प्रभारी तुलाराम सोनवानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। युवा नेता के इस्तीफा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं।