लेंधरा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शिव कुमारी का धुआंधार प्रचार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शिव कुमारी साधन चौहान के द्वारा आज लेंधरा क्षेत्र का दौरा किया गया। लेंधरा क्षेत्र के दर्जनों गांव में शिव कुमारी सारधन चौहान ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया। जनता ने जहां दिल खोलकर आशीर्वाद दिया तो वही कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा का संचार हुआ। गौरतलब है कि शिव कुमारी साऱधन चौहान पिछले लगातार 6 दिनों से बरमकेला लेंधरा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर रही है और गली-गली गांव गांव में जनता का आशीर्वाद ले रही है। शिव कुमारी के जनसंपर्क के दौरान बरमकेला और लेंधरा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के संदर्भ में जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उक्त संकल्प पत्र के वायदों को लेकर शिवकुमारी साधन चौहान गली गली व गांव गांव जाकर ग्राम वासियों से क्षेत्र वासियों से अंचल वासियों से आशीर्वाद ले रही है। गौरतलतब है कि संकल्प पत्र में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु महतारी वंदन योजना है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर समस्त विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए प्रतिवर्ष की वित्तीय सहायता सरकार के द्वारा की जावेगी वही किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 1 एकड़ मैं 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी वहीं उक्त खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर होगी इसके साथ-साथ सत्र 2016-17 और 17-18 के बकाया बोनस की राशि 300 रुपये प्रति क्विंटल भी भाजपा सरकार आगामी 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को प्रदान करेगी। महिलाओं के लिए घोषणा पत्र में विशेष योजना का लाभ देते हुए यह भी उल्लेख किया गया है कि गरीब महिलाओं को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कुल मिलाकर घोषणा पत्र के बाद भाजपा के पक्ष में माहौल बदलने लगा है एवं जनता खुलकर आशीर्वाद देने लगी है।