धान के अवैध परिवहन के दो मामलों में 119 क्विंटल धान जप्त
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सत्ता परिवर्तन का असर खाद्य विभाग में भी दिखा
सारंगढ़ न्यूज/ जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के निर्देश पर खाद्य विभाग अब एक्शन मोड पर आ गई है , और उनके द्वारा धान के अवैध व्यापार को रोकने कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया है । जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि – खाद्य विभाग व मंडी के संयुक्त टीम के द्वारा बांसऊखुली गांव में नारायण प्रसाद साहू आत्मज कलाराम साहू उम्र 45 वर्ष के दुकान से धान 215 कट्टा भरती 40 किलो योग 86 क्विंटल धान जप्त किया गया। मंडी उपनिरीक्षक मनीष सिंह पोर्ते , खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव के द्वारा यह कार्यवाही की गई । जिला खाद्य अधिकारी , मंडी अधिकारी फूड इंस्पेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्थल में 86 क्विंटल धान प्राप्त कर जप्त किया गया जिसमें मंडी अधिनियम 1972 के तहत कड़ी कार्यवाही एवं 5 गुना मंडी टैक्स देय होगा ।सत्ता परिवर्तन का असर अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में भी दिखने लगा है । एक्शन मोड में आए खाद्य विभाग जिनके द्वारा दूसरी सफलता बिलाईगढ़ के पवनी ग्राम में दिखाई दी , जहां धान व्यवसायी / कृषक रामकृष्ण साहू आत्मज मनमोहन साहू जो अपने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 22 j0895 से 84 कट्टा धान भरती 40 किलो विक्रय करने के लिए ले जा रहा था । जिसे मंडी और खाद्य विभाग की टीम के द्वारा जप्त किया गया ,जगस पर पांच गुना मण्डी टैक्स का फाईन किया जा रहा है।