स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ के विशेष शिविर ग्राम उधरा में विधायक के हाथों शुभारंभ हुआ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ।शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज दिनांक 16/12/2023 को ग्राम उधरा में श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी, अध्यक्षता श्रीमती संतोषी नरसिंग साहू सरपंच ग्राम पंचायत उधरा, संस्था प्रमुख श्री सुदीप्त प्रधान, श्री सहसराम साहू कार्यक्रम अधिकारी श्री राम महिला महाविद्यालय सारंगढ़ उधर गांव के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के शैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। गांव के गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। शिविरार्थियों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। सरपंच प्रतिनिधि द्वारा शिविर कार्यक्रम का स्वागत किया गया। श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज द्वारा विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाया। विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा “नशा मुक्त समाज के लिए युवा ” बिंदु पर विशेष बल दिया है गांव की स्वच्छता रखने हेतु विचार प्रगट किया। कार्यक्रम की संचालन श्री राजकुमार जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।