CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दुलोपाली शिविर में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के स्टाॅलो का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी लिया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान बरमकेला विकासखंड के ग्राम दुलोपाली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में जाकर रक्तचाप की जांच कराया और हितग्राही को सिकलसेल कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के संकल्प लेने से देश का विकास संभव नहीं है इसलिए इस यात्रा को देश के हर हिस्से में किया जा रहा है ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे‌। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए संकल्प जरूरी है, हम कुछ भी करते हैं उसके लिए हम संकल्प लेते हैं, तभी वह कार्य पूरा हो पाता है। ठीक इसी तर्ज पर देश के विकास के लिए हमें यह संकल्प लेना है कि हम देश को विकसित बनाएं। गुलामी की मानसिकता को खत्म करना है, उससे ऊपर उठना है, हमें किसी को गुलाम नहीं बनाना है, हम जिस दिन इस मानसिकता को जीने लगेंगे, हमारा देश विकसित हो जाएगा और इस विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें पूरे लगन के साथ अपने लोगों के लिए काम करना होगा। सबको समुचित आवास, बिजली, भोजन, रोजगार, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, हम सभी को इस दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि एनीमिया को दूर करने के लिए महिलाएं फोलिक एसिड, आयरन की गोली लें एवं भोजन में मुनगा की सब्जी खाएं। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टी.बी., सिकलसेल, एनीमिया, चर्म रोग, कुष्ठ रोग एवं दवाई वितरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया था, इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना पशुधन विकास विभाग, खाद्य विभाग, बैंक सखी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कटेकोनी, कुधरी, हिच्छा, टिमरलगा, कनकबीरा, बटाऊपाली ब, खरवानी बड़े माधोपाली में, बरमकेला विकासखंड के ग्राम मारोदहरा, बड़े आमाकोनी और घोघरा में और बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम खैरझिटी, भंडोरा, खुरदरहा, गेंडापाली में भी आयोजित किया गया, जहां इसी प्रकार की गतिविधियां संचालित किया गया। इस अवसर पर
एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, बरमकेला जनपद सीईओ प्रज्ञा यादव, तहसीलदार आयुष तिवारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button