छ ग क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री के एल चौहान जी का आत्मीय अभिनंदन कर बधाई दी।
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षिक संघ ने अपने प्रांताध्यक्ष श्री लैलून कुमार भारद्वाज जी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नव पदस्थ कलेक्टर महोदय श्री के एल चौहान जी को मिलकर आत्मीय अभिनंदन कर बधाई एवम शुभकामनाएं दिए ततपश्चात संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज जी से मिलकर उन्हें भी नव वर्ष की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिए। संघ के प्रतिधिमंडल में संघ के प्रांतीय पदाधिकारीगण सर्व श्री कौशल कुमाल राठिया , रामशरण भारद्वाज , हुतेन्द्र कुमार साहू , वीरेंद्र जोल्हे, तृतीय वर्ग शासकिय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष फकीरा यादव , प्रमोद कुमार यादव, नंदकुमार बंजारे , जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश , महंगू दास भारद्वाज , चुनेंद्र कुमार लहरे , ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले , भूपेंद्र कुमार मनहर , मोहन लाल जांगडे , भूपेंद्र कुमार जांगड़े , लखन लाल धैर्य, सतीश जांगड़े, रोहित कुमार लक्षमें, कलाराम जोल्हे, प्यारेराम निवारे, शिव बघेल इत्यादि बड़ी संख्या में क्रांतिकारी शिक्षिक संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।