CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
22 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कराएं मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना और सुधार : कलेक्टर श्री चौहान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
14 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों में होगा मतदाता सूची कार्य
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी 2024/लोकसभा चुनाव 2024 हेतु कलेक्टर श्री के एल चौहान ने नागरिकों से अपील किया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण है, वे अपना मतदाता सूची में नाम जोड़वा सकते हैं। इसके साथ ही साथ मतदाता सूची से नाम हटाना, स्थान परिवर्तन के कारण सुधार कार्य भी आगामी 22 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं। इस संबंध में विशेष शिविर 14 जनवरी को पूरे जिले में चलाया जा रहा है, ताकि शतप्रतिशत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का पंजीयन, सुधार और हटाना सुनिश्चित हो।